सभी प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, राष्ट्रध्वज को दी सलामी

संवाद सूत्र कोढ़ा (कटिहार) 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:57 PM (IST)
सभी प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया 
गणतंत्र दिवस, राष्ट्रध्वज को दी सलामी
सभी प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, राष्ट्रध्वज को दी सलामी

संवाद सूत्र, कोढ़ा (कटिहार): 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मोनिका देवी, व्यापार मंडल में मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, पशु चिकित्सालय में टीभीआरओ मनीषा कुमारी, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ अमृता वर्मा , स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा ए के सिंह ,बीआरसी में बीइओ सीमा कुमारी, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, भाजपा कार्यालय में विधायक कविता पासवान की उपस्थिति में अध्यक्ष डोमन चौधरी, सभी पंचायत भवन परिसर में मुखिया, आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका, डायमंड इलेवन कोढ़ा मैं डा सुमन मिश्रा द्वारा झंडोत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई।

इधर कोलासी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भी 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन प्राचार्य डा ब्रजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, दीपक कुमार दिनकर, सतीश प्रसाद, मनोरंजन कुमार, आर एस मिश्रा, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार करमाकर, सोनी कुमारी ,भावना कुमारी, इफ्तेखार आलम, मेघना मीनाक्षी आदि मौजूद थे।

-------------------

हर्षोल्लास के साथ मना 73 वां गणतंत्र दिवस संवाद सूत्र, प्राणपुर, कटिहार: प्राणपुर प्रखंडों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, रोशना ओपी में ओपी अध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अभिनंदन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। कर्पूरी संस्थान बस्तौल में किशोर कुमार मंडल, अरुण मेमोरियल पब्लिक स्कूल रोशना में सूरज उपाध्याय ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी।

--------------------

संवाद सूत्र,अमदाबाद (कटिहार): अमदाबाद प्रखंड में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी गई। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अंजुरा खातून, मनरेगा कार्यालय में पीओ कुमार मनीष, मवेशी अस्पताल में डा अमरंजय सिंह, अमदाबाद थाना में थानाध्यक्ष संजय कुमार, हल्का कचहरी अमदाबाद में अंचलाधिकारी अनिल कुमार संतोषी, बीआरसी भवन में बीईओ रामगुलाम गुप्ता, आदर्श मवि में प्रधानाध्यापक रामधन मंडल, इंद्रावती उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक आजाद प्रसाद मंडल, पीएचसी अमदाबाद में चिकित्सा प्रभारी डा मनोज कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, कन्या मवि में प्रधानाध्यापक अमोल चंद्र मंडल, दुर्गापुर पंचायत भवन में मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, पैक्स कार्यालय में निरंजन यादव, पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत भवन में मुखिया युधिष्ठिर मंडल, अमदाबाद बाजार में जदयू नेता राजकुमार साह, बीजेपी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष छट्ठु चौधरी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं विभिन्न महादलित टोला में भी झंडोत्तोलन किया गया। जहां बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट एवं सीओ अनिल कुमार संतोषी मौजूद रहे। झंडोत्तोलन के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार मेहता, अंचल निरीक्षक मनोज ठाकुर, उप प्रमुख नयन मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि मु अजहर सहित अन्य लोग मौजूद थे। -----------------

बलरामपुर में शान से लहराया तिरंगा

संवाद सूत्र, बलरामपुर (कटिहार): बलरामपुर प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय तेलता में प्रमुख एसमीना, बलरामपुर थाना में थानाध्यक्ष रविद्र कुमार, तेलता ओपी में ओपी अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, बीआरसी में बीईओ पुष्पदंत सिंह, पीएचसी बलरामपुर में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के ठाकुर, बलरामपुर डिग्री कालेज में प्राचार्य रामेश्वर सिंह, एमएसटीडी कालेज में शासी निकाय के अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल, एपीएचसी बलरामपुर में डा राजीव शर्मा, प्लस टू उच्च विद्यालय बी बलरामपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया।

-------------------

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज को दी गई सलामी

संवाद सूत्र ,कदवा (कटिहार): गणतंत्र दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोउल्लास पूर्वक तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई। साथ हीं इस अवसर पर आजादी के नायकों को याद किया गया। इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मंटू रविदास, डाक बंगला में बीडीओ जुल्फेकार आदिल, कदवा थाना में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, बलिया बेलोन थाना में संजय पांडे, नंदनपुर महादलित टोला में अंचलाधिकारी रविशंकर सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में प्रभारी डा एच एन राय ने तिरंगा फहरा कर सलामी दी। इसके अलावे कुम्हरी पंचायत में मुखिया सुलेखा देवी, कदवा पंचायत में अमृता देवी , महम्मदपुर पंचायत में अशोक मेहता, बलिया बेलोन पंचायत में मेराज आलम, गैथोरा में खुशबू कुमारी, सागरथ पंचायत में राजेश लाल, भोगांव में राजकुमारी देवी, रिजवनपुर में मु सद्दाम, मधाईपुर में अंसार , तैयबपुर में मु मारुफ, शेखपुरा पंचायत में रागिया बसरी, स्वतंत्रता संस्मरण संस्थान में सुमंत कुमार सिंह , कुम्हरी ग्राम कचहरी में जुली मिश्रा, व्यापार मंडल में अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ ठाकुर, भर्री पैक्स में ओम प्रकाश भगत के अलावे बैंक, ग्राम कचहरी सहित अन्य संस्थानों में राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।

--------------------

आन बान शान से लहराया तिरंगा

संवाद सूत्र, सेमापुर (कटिहार): सेमापुर ओपी क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आन बान शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। सेमापुर ओपी में अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार, जेएनसी उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, मन्ना लाल साह हरिजन उवि में प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी ,बरेटा पंचायत भवन में मुखिया मेहरुण निशा ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उपमुखिया निर्मला खातून, उप संरपंच गौतम कुणाल मौजूद थे। काबर पंचायत में मुखिया चंद्रकला देवी,सकरैली पंचायत में मुखिया जनार्दन साह, देवेन्द्र चौक पर संरपंच मोहसीना खातून, भाजपा मंडल कार्यालय में महामंत्री रवि आजाद ने झंडोत्तोलन किया

------------------

राष्ट्रध्वज को दी गई सलामी

संवाद सूत्र, आजमनगर (कटिहार): आ•ामनगर प्रखंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सुनील मिश्रा की उपस्थिति में प्रमुख रोजिदा खातून नें झंडोतोलन की। इस दौरान उपप्रमुख स्वीटी प्रवीण सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे। आरडीएस कालेज सालमारी में प्राचार्य डा प्रभुकान्त झा,अरिहाना पंचायत भवन में मुखिया विजय प्रकाश केवट,शीतलपुर में मुखिया श्रीति कुमारी,बैरिया में मुखिया अब तालिब,सिघोल में मुखिया वाणी घोष, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरिहाना में अध्यक्ष हीरा देवी नें झंडोत्तोलन की।

------------------

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाद सूत्र, समेली (कटिहार): प्रखंड सहित आसपास के सरकारी, गैर सरकारी सहित राजनीतिक दलों के कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनुकम्पा कुमारी, पोठिया ओपी में थानाध्यक्ष डा सुनील कुमार राय, पीएचसी समेली में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उधर डुमर पंचायत में मुखिया मनीष ठाकुर, छोहार में मुखिया सरिता देवी, मलहरिया में में मुखिया राजकुमार भारती, खैरा में मुखिया राजीव कुमार मंडल, चकलामौलानगर पंचायत भवन में मुखिया राजेश कुमार मंडल , मुरादपुर पंचायत भवन में मुखिया अनिता देवी, चांदपुर पश्चिमी में मुखिया रंजन देवी, चांदपुर पूर्वी में मुखिया अनिता देवी, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षा समिति के अध्यक्ष और महादलित टोला डुमर में बीडीओ सुनील कुमार ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।

chat bot
आपका साथी