लॉकडाउन को ले ग्रामीण सजग

कटिहार। कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने को लेकर घोषित लॉकडाउन को लेकर ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:07 AM (IST)
लॉकडाउन को ले ग्रामीण सजग
लॉकडाउन को ले ग्रामीण सजग

कटिहार। कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने को लेकर घोषित लॉकडाउन को लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग भी पूरी तरह सचेष्ट है। लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे बड़ा रघुनाथपुर रजक टोला के ग्रामीणों ने इसे लेकर एक अलग बानगी पेश करते हुए गांव के मुख्य सड़क को ही बांस बल्ली से घेरकर पूरी तरह सील कर दिया है। बता दें कि बड़ा रघुनाथपुर अंतर्गत ही रजक टोला गांव भी आता है। इस गांव के लोग यह भली-भांति समझ चुके हैं कि कोरोना वायरस जैसी महामारी पर रोक लगाने को लेकर सोशल डिस्टेंस काफी जरूरी है। ऐसे में ग्रामीण पीके रजक, पेड़ा रजक, सुनील रजक, सुबोध मंडल, सहित अन्य लोगों ने अपने गांव होकर गुजरने वाले मुख्य सड़क को बांस बल्ली से घेरकर पूरी तरह सील कर दिया। बता दें कि बड़ा रघुनाथपुर गांव की आबादी करीब पांच हजार है। इस गांव होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क स्थानीय बाजार सहित प्रखंड मुख्यालय, भरतटोला सहित कई गांव को जाती है। इस मुख्य सड़क होकर आम दिनों में काफी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की गंभीरता को समझना होगा।

chat bot
आपका साथी