जल नमूना संग्रह के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का किया बहिष्कार

कटिहार। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जलापूर्ति योजनाओं के संचालन रख रखाव अनुश्रवण और जल गुणवत्ता जांच हेतु जल नमूना तैयार करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:12 PM (IST)
जल नमूना संग्रह के लिए आयोजित 
प्रशिक्षण शिविर का किया बहिष्कार
जल नमूना संग्रह के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का किया बहिष्कार

कटिहार। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जलापूर्ति योजनाओं के संचालन, रख रखाव, अनुश्रवण और जल गुणवत्ता जांच हेतु जल नमूना तैयार करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का पंचायत प्रतिनिधियों ने बहिष्कार कर दिया। मंगलवार को प्रखंड के कुमारीपुर, नारायणपुर, मनोहरपुर, नवाबंगज, केवाला, फतेहनगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाना था। शिविर में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि पहुंचे, लेकिन प्रतिनिधियों ने शिविर का बहिष्कार कर दिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना की प्रखंड क्षेत्र में स्थिति बदतर है। मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह नीमा के निवर्तमान मुखिया जाकिर अंसारी ने कहा प्रखंड की 14 पंचायत में हर घर नल का जल योजना धरातल पर नहीं है। कई घरों में पानी नहीं पहुंचा है। कई स्थानों पर तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति ठप है। वही नारायणपुर में वार्ड चार में तकनीकी और मोटर के खराबी के कारण टंकी का पानी तीन माह से बंद है। वार्ड नौ में भी मोटर की खराबी के कारण जलापूर्ति कई माह से ठप पड़ा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि शिकायत की सुनवाई भी विभाग द्वारा नहीं की जाती है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ को आवेदन देकर योजना में बरती गई अनियमितता की जांच कराने की मांग की। इस मौके पर जाकिर अंसारी, डा. मुस्लिम, सुभाष प्रसाद, मनोज, अनिल कुमार मंडल, सतीश, प्रदीप, तौसीफ, मु. इसराइल, रामदेव, अनिल कुमार, दिलचंद, सकल, अजहर, ढल्लु सोरेन आदि मौजूद थे। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार ने कहा कि पीएचईडी द्वारा मंगलवार को सात पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम था। जिसका जनप्रतिनिधियों द्वारा बहिष्कार किया गया। उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी