शिक्षिका के वेतन भुगतान मामले की जांच को पहुंची टीम

कटिहार। आजमनगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिशनपुर की शिक्षिका द्वारा तीन वर्षों से वेतन भुगतान ना हो

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 10:50 PM (IST)
शिक्षिका के वेतन भुगतान मामले की जांच को पहुंची टीम

कटिहार। आजमनगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिशनपुर की शिक्षिका द्वारा तीन वर्षों से वेतन भुगतान ना होने से तंग आकर आत्मदाह की धमकी दी गयी थी। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरु कर दी है।

ज्ञात हो कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका जयलता पांडेय द्वारा अकारण वेतन भुगतान नहीं करने का हवाला देते हुए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर गणतंत्र दिवस पर आत्मदाह करने की धमकी दी थी। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा है। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को स्थलीय जांच के लिए संयुक्त जांच टीम विद्यालय पहुंची। जांच टीम में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्यासागर ¨सह, अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर व बीडीओ पूरण साह शामिल थे। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे उपविकास आयुक्त ने 2013 से विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित कई अन्य आवश्यक पंजियों का निरीक्षण किया। शिक्षिका का दावा है कि वे लगातार विद्यालय में कार्यरत है। बावजूद वेतन भुगतान नहीं हो रहा। इस दावे की पुष्टि के लिए कुछ स्कूली छात्र से भी जांच टीम ने एक एक कर कई सवाल पूछे। वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, समिति व विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक से भी पूछताछ की गयी। सभी के लिखित बयान लिए गए। वेतन निर्धारण प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापक से भी एसडीओ श्री अख्तर ने लिखित बयान मांगा। जांच टीम के सामने शिक्षिका ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नौकरी उसके और उसके मासूम बच्चों के जीने का मात्र एक सहारा है। लंबे समय से वेतन ना मिलने से उसके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है। मौके पर स्थापना कार्यालय के लिपिक संजीव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी