खुद भागलपुर गया था मक्का व्यवसायी, नहीं हुआ था अपहरण

कटिहार। विगत 27 अगस्त से पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना सेमापुर के मक्का व्यवसायी शशि चौधरी के अपहरण मा

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 09:46 PM (IST)
खुद भागलपुर गया था मक्का व्यवसायी, नहीं हुआ था अपहरण

कटिहार। विगत 27 अगस्त से पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना सेमापुर के मक्का व्यवसायी शशि चौधरी के अपहरण मामले का नाटकीय पटाक्षेप शुक्रवार को हो गया। कोढ़ा पुलिस लगातार उनकी बरामदगी को लेकर प्रयत्‍‌नशील थी। बता दें कि बरारी थाना के सेमापुर सिक्कट वासी मक्का व्यवसायी शशि चौधरी गत 27 अगस्त को कोढ़ा के परमानंदपुर गांव अपने ससुराल आया था। संध्या में वापस घर जाने को निकला था तब से वह लापता था। उनका घर से भी कोई सम्पर्क नहीं था। बाद में शशि की मां बिमला देवी ने अपने पुत्र के अपहरण का मामला कोढ़ा थाना में दर्ज कराते हुए बरारी निवासी अजय यादव पर अपहरण का आरोप लगाया था। अपहरण कांड दर्ज होने के बाद कुर्सेला से लावारिश अवस्था में उनकी बाइक बरामद हो जाने के कारण कोढ़ा पुलिस व उनके परिवारजनों की चिंता और बढ़ गई थी। इसी दौरान गुरुवार की देर रात्रि ही कटिहार से शशि चौधरी को कोढ़ा पुलिस ने बरामद कर लिया। शशि ने कोढ़ा पुलिस के समक्ष अपने बयान में कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि वे खुद व्यवसाय के सिलसिले में अपना मोटर साइकिल कुर्सेला में लगाकर भागलपुर चला गया था। गत गुरुवार को वह कटिहार लौटा ही था कि कोढ़ा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि उनकी मोटरसाइकिल की चाबी भी उन्हीं के पास है। पुलिस द्वारा शशि चौधरी का कोर्ट में 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी