विद्यापति पर्व समारोह में मिथिला की संस्कृति पर चर्चा

जागरण संवाददाता, कटिहार : शहर के टाउन हाल में विद्यापति पर्व समारोह का भव्य शुभारंभ शनिवार की रात्रि

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 04:18 AM (IST)
विद्यापति पर्व समारोह में मिथिला की संस्कृति पर चर्चा

जागरण संवाददाता, कटिहार : शहर के टाउन हाल में विद्यापति पर्व समारोह का भव्य शुभारंभ शनिवार की रात्रि हुआ। इसमें मिथिला समाज के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मेजर आशुतोष के पिता प्रोफेसर विमल चंद्र ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूरे कार्यक्रम में मिथिला संस्कृति की छाप छाई रही। इस दौरान वक्ताओं ने मिथिला की सभ्यता एवं संस्कृति पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मिथिला हर मामले में सदा से समृद्ध रहा है और इस समृद्धि को बचाए रखना हम सभी का दायित्व है। गौरवशाली इतिहास को याद कर हम अपने भविष्य को सुंदर बना सकते हैं। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी देर रात तक चलता रहा। इससे पूर्व अतिथियों को पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. आशुतोष झा, पंडित विद्यानाथ मिश्र, कार्यक्रम के संयोजक नवीन झा, अमर झा, गजेंद्र नाथ पाठक, बबन झा, देवकी रमन सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी