शराबबंदी को ले एकजुट हुए ग्रामीण, उपकरण नष्ट कर जताया विरोध

फोटो 03 केएटी - 2 संवाद सूत्र, सेमापुर (कटिहार) : सेमापुर ओपी क्षेत्र के सकरैली आदिवासी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 12:28 AM (IST)
शराबबंदी को ले एकजुट हुए ग्रामीण, उपकरण नष्ट कर जताया विरोध
शराबबंदी को ले एकजुट हुए ग्रामीण, उपकरण नष्ट कर जताया विरोध

फोटो 03 केएटी - 2

संवाद सूत्र, सेमापुर (कटिहार) : सेमापुर ओपी क्षेत्र के सकरैली आदिवासी टोला में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण महिला-पुरूष एकजुट होकर शराब निर्माण, बिक्री और सेवन का त्याग करने को लेकर सामूहिक शपथ ली। ग्रामीणों ने कहा कि अब क्षेत्र में न तो शराब का निर्माण होगा और न ही इसका उपयोग किया जाएगा। ऐसे करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर ग्रामीणों की बैठक उपमुखिया गंगा उरांव की अध्यक्षता में हुई। ग्रामीणों ने शराब निर्माण से संबंधित सामग्रियों को विनिष्ट कर विरोध प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि शराब निर्माण और सेवन से गांव की छवि धूमिल हो रही थी। कुछ लोगों के कारण समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। ग्रामीणों के एकजुट होकर शपथ ग्रहण लेने को सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी सराहनीय पहल बताया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि यह सराहनीय कदम है। आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर सरकार पहल कर रही है। ग्रामीणों की पहल निश्चित ही कारगर साबित होगी।

chat bot
आपका साथी