जिले को ओडीएफ बनाने में सबका सहयोग जरूरी: डीएम

जासं, भभुआ: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कैमूर जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 05:16 PM (IST)
जिले को ओडीएफ बनाने में सबका सहयोग जरूरी: डीएम
जिले को ओडीएफ बनाने में सबका सहयोग जरूरी: डीएम

जासं, भभुआ: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कैमूर जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में आशा कार्यकर्ता, एएनएम शामिल रहीं। जिन्हें कई चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। डीएम ने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आप सभी लोगों के बीच जा कर स्वच्छ वातावरण के निर्माण का प्रयास करें। ताकि लोग खुले में शौच करने की प्रवृति से दूर हों। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि लोगों के बीच जा कर खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दें। उन्होंने शौचालय निर्माण में सोख्ता शौचालय निर्माण कराने के प्रति प्रेरित करने की भी बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया कि जिले में शौचालय निर्माण पूरा कराने वाले लाभुकों को जिओ टै¨गग के बाद पारदर्शिता के साथ उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया जा रहा है। डीएम ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने एक ही शौचालय पर कई नामों से राशि लिया है ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वे लोगों के बीच में जा कर बताएं कि एक परिवार में एक व्यक्ति के नाम पर शौचालय निर्माण पर ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कार्यशाला में डीडीसी केपी गुप्ता के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में चैनपुर, भभुआ, रामगढ़, दुर्गावती, नुआंव, मोहनियां, चांद, अधौरा की आशा कार्यकर्ता, एएनएम शामिल हुईं।

chat bot
आपका साथी