दुर्गावती नदी मे डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

कैमूर । रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव के पास रविवार दोपहर दुर्गावती नदी में डूबने से द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 03:02 AM (IST)
दुर्गावती नदी मे डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
दुर्गावती नदी मे डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

कैमूर । रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव के पास रविवार दोपहर दुर्गावती नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। मृत बच्चे डरहक निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र नीतीश कुमार 12 वर्ष व नीतीन 10 वर्ष बताए जाते हैं। दोनों भाई डहरक मिडिल स्कूल मे छठी व सातवीं कक्षा के छात्र थे।

नदी मे छात्रों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव के महादलित टोला मे कोहराम मच गया। काफी संख्या मे लोग नदी पर पंहुचकर डूबे दोनों छात्रों के शव को ढूंढने के लिए नदी मे गोता लगा रहे थे। लेकिन तीन घंटे तक डूबे छात्रों का शव बरामद नही हो सका था।

जानकारी के अनुसार डहरक गांव निवासी सुरेंद्र राम के दोनो पुत्र नीतीश कुमार व नीतीन कुमार तथा भीम राम के दो पुत्र सूर्य कुमार व दीपू कुमार गांव से दक्षिण दुर्गावती नदी मे स्नान करने के लिए निकल गये। इसकी जानकारी घर के सदस्यों को नही थी। चारों बच्चे नदी मे स्नान कर रहे थे, इस क्रम में पानी गहरा होने के चलते तीन बच्चे डूबने लगे। जिसमें से एक बच्चे को चौथे बच्चे ने किसी तरह बचा लिया। परंतु व इसी दौरान नीतीश व नीतीन डूब गए । डूबने से बचे बालक बाहर आकर दोनों के डूबने को ले शोर-गुल करने लगे। सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। काफी देर कोशिश के बाद शाम तीन बजे के आसपास नीतीश का शव बरामद हुआ। दूसरे छात्र के शव की तलाश में लोग नदी को जाल से घेर दिए थे। नाव की सहायता से बच्चे के शव की खोज की गई। खबर लिखे जाने तक दूसरे बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका था। मौके पर पुलिस व सीओ विलंब से पहुंचे।

chat bot
आपका साथी