एसडीपीओ पर हमला करने में शामिल तीन उपद्रवी गिरफ्तार

रामगढ़ में उपद्रव के दौरान एसडीपीओ रघुनाथ ¨सह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर तीन अलग-अलग जगहों से इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:24 PM (IST)
एसडीपीओ पर हमला करने में  शामिल तीन उपद्रवी गिरफ्तार
एसडीपीओ पर हमला करने में शामिल तीन उपद्रवी गिरफ्तार

रामगढ़ में उपद्रव के दौरान एसडीपीओ रघुनाथ ¨सह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर तीन अलग-अलग जगहों से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनमें रामगढ़ के कपिलमुनि राम व बीरेन्द्र राम तथा दुर्गावती के रामसेवक राम शामिल हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। यह सफलता पुलिस ने रामगढ़ व दुर्गावती में हुई छापेमारी के दौरान पाई। पुलिस निरीक्षक राघव दयाल ने बताया कि तीनों को छापेमारी कर अलग- अलग जगहों से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इन तीनों ने डीएसपी की पिटाई की थी। इसमें से दो नामजद व एक अप्राथमिकी अभियुक्त है। थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि एसडीपीओ पर हमला करने वाले अन्य उपद्रवियों की पुलिस को तलाश है। जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि एसडीपीओ अभी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाजरत हैं। दरअसल, 19 जनवरी को छात्रा की मौत के बाद दुर्गा चौक पर उसका शव रखकर सड़क जाम के दौरान मचे बवाल में उपद्रवी वार्ता के दौरान एसडीपीओ पर अचानक टूट पड़े थे। उन्हें बेरहमी से ईंट पत्थर व लाठी से पीटा था। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मियों पर भी ईंट पत्थर बरसाए। गौरतलब है कि पुलिस ने तोड़फोड़ व उपद्रव के इस मामले में अब तक 162 लोगों के खिलाफ नामजद व दो हजार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर की गई है।

chat bot
आपका साथी