कुदरा में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए उड़ाए

संवाद सूत्र, कुदरा: कुदरा में पंजाब नेशनल बैंक के नीचे मौजूद एटीएम काउंटर पर धोखे से म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:22 PM (IST)
कुदरा में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए उड़ाए
कुदरा में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए उड़ाए

संवाद सूत्र, कुदरा: कुदरा में पंजाब नेशनल बैंक के नीचे मौजूद एटीएम काउंटर पर धोखे से महिला का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने उसके खाते से करीब 44 हजार रुपए उड़ा लिए। यह वारदात बीते 1 सितंबर को हुई। लेकिन पीड़ित महिला को इसके बारे में जानकारी सोमवार को हुई। जिसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ अपराह्न में थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहुंची। पीड़ित महिला शायका खातून ने बताया कि वह कुदरा बाजार में मस्जिद के समीप के निवासी स्व. अब्दुल समद अंसारी की पुत्री हैं। उनके पति जुल्फिकार अली पश्चिम बंगाल में रहते हैं। पश्चिम बंगाल में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया शाखा के उनके बैंक खाते के एटीएम कार्ड को लेकर वह कुदरा में पीएनबी के नीचे मौजूद काउंटर पर रुपए निकालने के लिए पहुंची थीं। उनकी मदद करने के बहाने एक व्यक्ति ने वहां उनका एटीएम कार्ड धोखे से बदल दिया। लेकिन उन्हें उस वक्त उस बात की जानकारी नहीं हो सकी। सोमवार को एटीएम कार्ड से रुपए निकालने की कोशिश व्यर्थ गई तो उसके बदल दिए जाने का एहसास हुआ। कुदरा थाने पर ड्यूटी पर मौजूद अवर निरीक्षक संजय यादव ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी