मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्राप्त किए जा रहे आवेदन

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रिक्त रह गई सीटों पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चौथे चरण में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:26 AM (IST)
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्राप्त किए जा रहे आवेदन
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्राप्त किए जा रहे आवेदन

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रिक्त रह गई सीटों पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चौथे चरण में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक पंचायत से पांच लाभुकों को वाहन क्रय के दौरान 50 प्रतिशत अनुदान जो अधिकतम एक लाख तक का है देने का प्रावधान है। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों को लेकर कुल 85 रिक्तियां उपलब्ध थी। जिसके तहत तीन चरणों में आवेदन प्राप्त किए गए और पूरे प्रखंड में 45 लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत खरीदे गए वाहनों पर अनुदान की राशि दी गई है। वही अभी 40 रिक्त सीटों पर लाभुकों को ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभ देना शेष है। जिसके लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 19 अक्टूबर तक है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चयनित लाभुकों को वाहन क्रय पर 50 प्रतिशत मिलने वाली अनुदान की राशि सात दिनों के अंदर उनके खाते में हर हाल में भुगतान कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों को वाहन क्रय पर अनुदान का लाभ देने के लिए चौथे चरण के तहत आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जिसके प्रचार प्रसार के लिए पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी