आचार संहिता के उल्लंघन में सांसद ने दिया बयान

जिला व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम प्रथम संदीप मिश्रा की अदालत में गुरुवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले चल रहे मुकदमें में सांसद छेदी पासवान ने अपना बयान दिया। यह जानकारी उनके अधिवक्ता बलिराम यादव ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:12 AM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन में सांसद ने दिया बयान
आचार संहिता के उल्लंघन में सांसद ने दिया बयान

जिला व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम प्रथम संदीप मिश्रा की अदालत में गुरुवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले चल रहे मुकदमें में सांसद छेदी पासवान ने अपना बयान दिया। यह जानकारी उनके अधिवक्ता बलिराम यादव ने दी। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में एक अप्रैल को संसदीय चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक को कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने एक आडियो कैसेट देते हुए भाजपा द्वारा कांग्रेस विरोधी भड़काउ बयान देने का आरोप लगाया था। पर्यवेक्षक के निर्देश पर अनुमंडलीय स्तरीय हुई जांच में लगाए गए आरोप सच पाए गए। इस पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर तत्कालीन मोहनियां के अंचलाधिकारी ने छेदी पासवान व भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसका मुकदमा उक्त न्यायालय में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी