बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट में बालक वर्ग का दबदबा

संवाद सूत्र रामगढ़: प्रखंड के महुअर गांव स्थित स्व. रामदयाल ¨सह स्टेडियम में रंगारंग काय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:37 PM (IST)
बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट में बालक वर्ग का दबदबा
बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट में बालक वर्ग का दबदबा

संवाद सूत्र रामगढ़: प्रखंड के महुअर गांव स्थित स्व. रामदयाल ¨सह स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शनिवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। जिसका उद्घाटन एशियाड खिलाड़ी व सेवानिवृत्त रेलवे के सीसीएम जयप्रकाश ¨सह ने ध्वजारोहण के साथ किया। बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता मार्च फास्ट के साथ शुरू हुई। जिसमें अंडर 17 वीं में रामगढ़ हाईस्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जबकि अंडर 14 वीं में मेजबान विद्यालय महुअर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ढेर सारे पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिए। इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे डीसीएलआर नुरूल एन, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीओ हेमेन्द्र कुमार, सीडीपीओ हीरा कुमारी, पीओ गिरेन्द्र कुमार ने भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण साह व संचालन एचएम डॉ रामेश्वर दुबे ने किया। पूरे दिन भर चले इस प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में बालक-बालिका प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया।अंडर- 14 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में धनवतियां का बाबूलाल व बालिका वर्ग में गोड़सरा की पुष्पा कुमारी ने बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ में अकोढ़ी का गोलू साह व गोड़सरा की रंजना कुमारी अव्वल रही। 400 मीटर दौड़ में गोड़सरा के रितुराज चौधरी व सिझुंआ की कविता कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। शाटपुट थ्रो में रामगढ़ के कृष्ण कुमार व महुअर की पार्वती कुमारी ने सबको पछाड़ा। चार गुणे 100 मीटर रिले दौड़ में महुअर के अभिषेक, रोहित, लालू व सूरज तथा बालिका में महुअर की ही किरण, रुचि, प्रिया व नेहा ने बाजी मारी। अंडर- 17 के 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में रामगढ़ हाईस्कूल के प्रदीप कुमार व बालिका वर्ग में ग‌र्ल्स हाईस्कूल की नेहा कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में देवहलियां हाईस्कूल के अखिलेश कुमार व ग‌र्ल्स हाईस्कूल रामगढ़ की साक्षी कुमारी अव्वल रही। 400 मीटर दौड़ में रामगढ़ हाईस्कूल के रणजीत ¨सह व 800 मीटर में पंकज कुमार ने प्रथम स्थान पाया। 1500 मीटर दौड़ में हाईस्कूल रामगढ़ के अरुण कुमार चौधरी तथा रामगढ़ ग‌र्ल्स हाईस्कूल की प्रिया कुमारी ने अपना परचम लहराया। 3000 मीटर दौड़ में हाईस्कूल रामगढ़ के विकास प्रजापति ने सबको पछाड़ा। शॉटपुट थ्रो में हाईस्कूल देवहलियां के लालबाबू कुमार तथा 400 मीटर रिले दौड़ में रामगढ़ हाईस्कूल के प्रदीप, रंजन, कवि व रणजीत ने जीत दिलाई। इस दौरान निर्णायक मंडल में शिक्षक संजीव पाठक, हरिदास शर्मा, राजेश कुमार, पन्ना राम, वीरेन्द्र ¨सह, पालित, कुमार अरविन्द ¨सह, अनिल ¨सह, रवि ¨सह, दयानंद ¨सह, रणजीत ¨सह, संजय तिवारी, देवेन्द्र यादव सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी