संदेहास्पद स्थिति में गल्ला व्यवसायी की मौत, खलिहान से शव बरामद

स्थानीय थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के पास एनएच दो के सटे एक खलिहान में शुक्रवार की सु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:05 PM (IST)
संदेहास्पद स्थिति में गल्ला व्यवसायी की मौत, खलिहान से शव बरामद
संदेहास्पद स्थिति में गल्ला व्यवसायी की मौत, खलिहान से शव बरामद

स्थानीय थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के पास एनएच दो के सटे एक खलिहान में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम भेरियां गांव निवासी गल्ला व्यवसायी रवींद्र चौबे जिसकी उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई। गांव के लोगों द्वारा परिजनों व स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीटी रोड कुल्हड़िया स्थित होटल के पीछे खलिहान है। होटल स्टाफ व आसपास के लोग जब सुबह शौच करने के लिए गए तो देखे की खलिहान के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में अ‌र्द्धनग्न स्थिति में पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व भेरियां गांव से परिजन भी पहुंचे। शव के पास पानी का खाली बोतल पड़ा था। लोगों को आशंका है कि व्यवसायी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सोहेल अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी जानकारी हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों के मुताबिक क्षेत्र के भेरियां गांव निवासी रवींद्र चौबे पर कर्ज था। जिससे गल्ला व्यवसायी काफी परेशान रहता था। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष खेत को बेच कर कुछ कर्ज दिया था। लेकिन अभी भी भेरियां व आसपास के गांवों में किसानों का लाखों रुपए बकाया था। बता दें कि शुक्रवार को ही गांव के कुछ किसानों को धान का पैसा देने वाले थे। घटना की जानकारी जब किसानों को मिली तो लोग हताहत हो गए।

chat bot
आपका साथी