बीपीएससी में चयनित हो अभिनव ने बढ़ाया जिले का मान

बिहार लोक सेवा आयोग की 60 वीं, 61 वीं व 62 वीं सम्मिलित परीक्षा में जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत आने वाले सींवों गांव निवासी प्रो. रामानंद ¨सह के पुत्र अभिनव आनंद ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने परीक्षा में 238 वां रैंक प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 09:43 PM (IST)
बीपीएससी में चयनित हो अभिनव ने बढ़ाया जिले का मान
बीपीएससी में चयनित हो अभिनव ने बढ़ाया जिले का मान

बिहार लोक सेवा आयोग की 60 वीं, 61 वीं व 62 वीं सम्मिलित परीक्षा में जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत आने वाले सींवों गांव निवासी प्रो. रामानंद ¨सह के पुत्र अभिनव आनंद ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने परीक्षा में 238 वां रैंक प्राप्त किया है। वे आगे कमर्शियल टैक्स ऑफिसर बनेंगे। अभिनव ने बताया कि उनका यह तीसरा प्रयास था। उन्होंने बताया कि मैट्रिक जेएन स्कूल आरा से 67 प्रतिशत, इंटर जेएन कॉलेज आरा से 66 प्रतिशत व स्नातक जगजीवन कॉलेज आरा से इतिहास आनर्स से 65 प्रतिशत अंक से पास किए। इसके बाद स्नातकोत्तर की डिग्री जेएन कॉलेज से प्राप्त करने के बाद नेट व जीआरएफ भी क्वालीफाई किए। इसके बाद वीर कुंवर यूनिवर्सिटी से पीएचईडी की डिग्री हासिल कर इंटर स्तरीय स्कूल भरौली शाहपुर आरा में पढ़ाने का कार्य कर रहे थे। इसी बीच बीपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे और लगातार तीसरी बार में बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त किए। अभिनव के इस सफलता से उनके परिवार व सगे संबंधियों में हर्ष देखा गया। उनके मित्र व रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी।

chat bot
आपका साथी