अधिवक्ताओं की बैठक में मांगों पर विचार

स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप ¨सह व संचालन महासचिव ओम प्रकाश ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 10:22 PM (IST)
अधिवक्ताओं की बैठक में मांगों पर विचार
अधिवक्ताओं की बैठक में मांगों पर विचार

स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप ¨सह व संचालन महासचिव ओम प्रकाश ने किया। बैठक में बार काउंसिल आफ इंडिया के आदेश पर अधिवक्ताओं के लिए केंद्र सरकार से बार काउंसिल की प्रमुख मांगों पर विचार किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं को दस हजार रुपया प्रतिमाह देने की व्यवस्था हो, सभी वृद्ध अधिवक्ताओं को पेंशन के लिए पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था हो, लोक अदालतों का कार्य अधिवक्ताओं के जिम्मे हो, सभी जरूरतमंद अधिवक्ताओं को उचित मूल्य पर गृह निर्माण के लिए भूखंड एवं होम लोन की व्यवस्था की जाए। सभी ट्रिब्यूनलस में अधिवक्ताओं की बहाली हो, न की आवश्यकता प्राप्त न्यायिक पदाधिकारियों या न्यायधिशों का शामिल है। बैठक में मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। देर शाम अधिवक्ता पटना के लिए रवाना हो गए। पटना में राजभवन मार्च में जिले के अधिवक्ता शामिल होंगे। जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में संयुक्त सचिव मंटू पांडेय, रामेश्वर पाठक, छट्ठू राम, अलीवारिश खां, श्याम बिहारी प्रसाद, मो. कलीम जी, प्रमोद कुमार, मनोज दुबे, कमलनारायण ¨सह, परमहंस पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी