भगवानपुर में 13 चौकीदार व चार दफादार का पद रिक्त

संवाद सूत्र भगवानपुर स्थानीय थाना में चौकीदार व दफादार का कितना महत्व है यह सभी लोग जानते हैं। क्योंकि चौकीदार व दफादार ही गांव व अपने क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति के बारे में जानकारी रखते हैं। भगवानपुर थाना क्षेत्र में नौ पंचायत हैं। जिसमें 31 चौकीदार व पांच दफादार का पद है। लेकिन वर्तमान समय में 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 04:41 PM (IST)
भगवानपुर में 13 चौकीदार व चार दफादार का पद रिक्त
भगवानपुर में 13 चौकीदार व चार दफादार का पद रिक्त

स्थानीय थाना में चौकीदार व दफादार का कितना महत्व है यह सभी लोग जानते हैं। क्योंकि चौकीदार व दफादार ही गांव व अपने क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति के बारे में जानकारी रखते हैं। भगवानपुर थाना क्षेत्र में नौ पंचायत हैं। जिसमें 31 चौकीदार व पांच दफादार का पद है। लेकिन वर्तमान समय में 18 चौकीदार एवं एक दफादार ही कार्यरत हैं। जिसमें आधा दर्जन चौकीदार बैंक में प्रतिनियुक्त हैं। अपने थाना क्षेत्र के सभी गांवों का गुप्त संदेश चौकीदार के माध्यम से ही थाना प्रभारी तक पहुंचता है। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि जब चौकीदार व दफादार रहेंगे ही नहीं तो पुलिस को गुप्त सूचना कैसे मिलेगी। इतना ही नहीं चौकीदार थाना के अंदर और बाहर दोनों की जानकारी रखने में सफल होते हैं। क्योंकि कोई भी थानाध्यक्ष नया आता है तो चौकीदार ही उसको गांव की स्थिति के बारे में जानकारी देते हैं। चौकीदारों ने यह भी बताया कि हम लोगों को रहने के लिए थाना में भवन भी नहीं है। वहीं चौकीदारों व दफदारों की नियुक्ति को लेकर भी कोई पहल नहीं हो रही है। इससे चौकीदारों के ऊपर कार्यों का बोझ भी बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी