अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगारों को कर्ज मुहैया करायेगी सरकार

By Edited By: Publish:Sun, 09 Jun 2013 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2013 06:26 PM (IST)
अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगारों को कर्ज मुहैया करायेगी सरकार

भभुआ (कैमूर) : सोमवार को जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक - युवतियों को मुख्य मंत्री अल्पसंख्यक योजना के अन्तर्गत जिले में प्राप्त आवेदनों की जांच को ले उप निदेशक कल्याण के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम कैमूर पहुंचेगी।

उपरोक्त की जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि राज्य सम्पोषित योजना मुख्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण रोजगार योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के पांच समुदाय के लोगों को लाभ देने के लिए योजना लागू की गई की गयी है । उन्होंने बताया कि योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक - युवतियों को व्यवसाय हेतु अधिकतम पांच लाख की राशि लोन के रूप में दी जायेगी । इस योजना के तहत वे आवेदक पात्र होगे जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष की होगी। आवेदक अल्पसंख्यक वर्ग के हो, और वे जिले में ही निवास करते हो। बेरोजगारों को दी जाने वाली राशि पर पांच प्रतिशत साधारण ब्याज लिया जायेगा । साथ ही पैसा मिलने के तीन माह तक किसी प्रकार का ब्याज नही लिया जायेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी