विस्फोट की सूचना पर आधा घंटा तक सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस

जमुई। सोमवार देर शाम पूर्व रेलवे के सिमुलतला-लाहाबन स्टेशन के मध्य डाउन रेल ट्रेक में टेलवा बाजार रे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 06:01 PM (IST)
विस्फोट की सूचना पर आधा घंटा तक सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस
विस्फोट की सूचना पर आधा घंटा तक सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस

जमुई। सोमवार देर शाम पूर्व रेलवे के सिमुलतला-लाहाबन स्टेशन के मध्य डाउन रेल ट्रेक में टेलवा बाजार रेलवे हाल्ट के नजदीक ट्रैक के आसपास जोरदार आवाज की सूचना पर एहतियात के तौर पर 18621 डाउन पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस सिमुलतला रेलवे स्टेशन में लगभग 40 मिनट तक खड़ी हो गई। इसके अलावा दो अन्य डाउन की गाड़ियां भी प्रभावित हो गई। जानकारी अनुसार सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश को मोबाइल से टेलवा बाजार के एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि डाउन से जा रही मालगाड़ी के गुजरने के बाद बडुआ नदी में बने ओवर ब्रिज के आगे विस्फोट हुई है। स्टेशन प्रबंधक ने एसएम डीएन कामती को डाउन से गाड़ी चलाने से पूर्व एहतियात बरतने को कहा। प्रबंधक ने मामले की जानकारी कनीय अभियंता पंकज कुमार चंद्रा को भी दिया। इस पर वे टेलवा बाजार हाल्ट पहुंचकर सूचना के आलोक में दो किलोमीटर तक ट्रैक का निरीक्षण किया। इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। इस कारण सिमुलतला स्टेशन में 18621 डाउन पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस 8 बजकर 28 मिनट से लेकर 9 बजकर 05 मिनट तक खड़ी हो गई। 13156 डाउन सीतामढ़ी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस 8 बजकर 52 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट एवं 13022 डाउन राक्सोल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस आंशिक रूप से प्रभावित हुई।

chat bot
आपका साथी