निजी स्कूल के बच्चों ने लिया संकल्प

जमुई। आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध के पक्ष में बनने वाले मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास निजी स्कूल के ब'चों ने किया।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 07:12 PM (IST)
निजी स्कूल के बच्चों ने लिया संकल्प
निजी स्कूल के बच्चों ने लिया संकल्प

जमुई। आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध के पक्ष में बनने वाले मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास निजी स्कूल के बच्चों ने किया। पूर्वाभ्यास में विभिन्न विद्यालयों के पांच हजार से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जमुई स्टेडियम में मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास संचालित किया गया था।

शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह एवं बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विरेन्द्र नारायण पांडेय के आह्वान पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित की गई है। शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने मानव श्रृंखला के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय यूनियन ने अप्रत्याशित उपस्थिति दर्ज किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी एवं निजी विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्माइल अहमद साहब ने जो अपेक्षा की है उसके अनुरुप छात्र- अभिभावक की उपस्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में जमुई के निजी विद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

chat bot
आपका साथी