चुनाव ड्यूटी में भाग नहीं लेने पर दस जमदार व सात सिपाही निलंबित

जमुई। नगर निकाय चुनाव में अनुशासनहीनता एवं शिथिलता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दस जमदार एवं सात सिपाही को निलंबित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 03:01 AM (IST)
चुनाव ड्यूटी में भाग नहीं लेने पर दस जमदार व सात सिपाही निलंबित
चुनाव ड्यूटी में भाग नहीं लेने पर दस जमदार व सात सिपाही निलंबित

जमुई। नगर निकाय चुनाव में अनुशासनहीनता एवं शिथिलता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने दस जमदार एवं सात सिपाही को निलंबित कर दिया। दूसरी ओर चार दारोगा का भी फेरबदल किया है सोनो थानाध्यक्ष अजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। जबकि झाझा में तैनात मजहर मकबूल को सिमुलतला थाना का कमान सौंपा गया है। जमुई थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अर¨वद कुमार को सोनो थाना का कमान सौंपा गया है जबकि सिमुलतला थानाध्यक्ष नवनीश कुमार का पदास्थापन झाझा थाना में किया गया है। नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी नहीं करने, अनुशासनहीनता एवं शिथिलता के आरोप में अनि अशोक कुमार द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर दस जमादार को निलंबित किया गया है। निलंबित जमादार में पुनि झाझा कार्यालय में पदास्थापित मुर्तुजा खान, सिमुलतला थाना में पदास्थापित हरेराम पासवान, गिद्धौर थाना में पदास्थापित विनोद कुमार ¨सह, महिला थाना में पदास्थापित रणविजय ¨सह, गोपनीय शाखा में पदास्थापित सुमन कुमार, सिकन्दरा में पदास्थापित सकलदेव ¨सह, सुबोध कुमार पासवान, लेखा शाखा में पदस्थापित विभूति भूषण ¨सह, चंद्रदीप थाना में पदस्थापित शिवयज्ञ ¨सह एवं खैरा थाना में पदस्थापित सदाशिव यादव शामिल हैं। इन सभी जमादार को लाइन हाजिर किया गया है। दूसरी ओर चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सात सिपाहियों में रैप ड्यूटी में तैनात रामइकबाल पासवान, सदर कोर्ट में तैनात महेश्वर प्रसाद, सिकन्दरा अंचल में तैनात सुरेन्द्र राय, चंद्रमंडीह थाना में तैनात राजेश कुमार ¨सह, बरहट थाना में तैनात महामाया प्रसाद, पुलिस केन्द्र में तैनात एजाज अहमद एवं चकाई थाना में तैनात जवाहर भगत को लाइन हाजिर किया गया है।

chat bot
आपका साथी