चिलचिलाती धूप में भी दिखा मुहल्ले की सरकार चुनने का उत्साह

जमुई। निकाय चुनाव मे मुहल्ले की सरकार चुनने को लेकर रविवार को मौसम के तीखे तेवर पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:00 AM (IST)
चिलचिलाती धूप में भी दिखा मुहल्ले की सरकार चुनने का उत्साह
चिलचिलाती धूप में भी दिखा मुहल्ले की सरकार चुनने का उत्साह

जमुई। निकाय चुनाव मे मुहल्ले की सरकार चुनने को लेकर रविवार को मौसम के तीखे तेवर पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा। यही कारण रहा कि सुबह छह बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई और समय बढ़ने के साथ इसमें इजाफा होता चला गया। सुबह के समय बूथों पर पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा दिखी। हालांकि आठ बजे के बाद सूर्य की तेज किरणों ने मतदाताओं को भीषण गर्मी का एहसास जरूर कराया। बावजूद उनके उत्साह में कमी नहीं दिखी। लोग मतदान करने को लेकर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसौड़ी स्थित बूथ संख्या 12 क व ख पर सात बजे कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला। यहां वार्ड संख्या 12 के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने बड़ी संख्या में पहुंचे थे। कड़ी धूप से बचने के लिए कोई छाता तो कोई सिर पर तौलिया ढके नजर आए। इस दौरान चेहरे पर खुशी का भाव लिए महिला मतदाता रीना कुमारी अपना मतदान कर बूथ से बाहर निकली। रीना ने कहा कि मुहल्ले की सरकार चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुकी हूं। हमारे मुहल्ले में कई तरह की समस्याएं हैं जिसके निराकरण के लिए अच्छे पार्षद का होना आवश्यक है। यहीं पर हनिमा कुमारी से मुलाकात हुई। ये भी मतदान कर अपने घर को जा रही थी। पूछने पर बताया कि अपना वोट साफ छवि व विकास को लेकर संवेदनशील रहने वाले प्रत्याशी को दिया है।

chat bot
आपका साथी