मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका

जमुई। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई के द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:31 PM (IST)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका

जमुई। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई के द्वारा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। कचहरी चौक पर टीएमबीयू संयुक्त सचिव आयुष कुमार ¨सह के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। जिला संयोजक शैलेश भारद्वाज ने बताया कि पश्चिम बंगाल में अभाविप के तीन कार्यकर्ता राजेश सरकार, बिरक चौधरी और तपेश बर्मन की ममता बनर्जी सरकार की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। बंगाली भाषा और बंगाली मानुष की बात करने वाली ममता बनर्जी सरकार से जब अभाविप के छात्र बंगाली भाषा के शिक्षकों की कमी को लेकर ओर बंगाली भाषा के टीचर की जगह उर्दू का टीचर लगाने का छात्र कर रहे थे विरोध तो पुलिस के द्वारा गोली चलवाकर उनकी हत्या करवा दी गई। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निहाल वर्मा ने बताया कि अभाविप ऐसे घटना को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जवाब ममता बनर्जी को मिलेगा 30 नम्बर को हम लोग पश्चिम बंगाल के सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे। पश्चिम बंगाल में जाके ओर खूनी सरकार को उखाड़ फेकंगे। वही मौके पर कुंदन यादव, चिक्कू ¨सह, करण साह, नवीन यादव, सत्यम कुमार, दुगडुग ¨सह, साकेत ¨सह, नगर मंत्री विकास यादव, रोहित कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी