कचौड़ी व सॉस का जायका भी चखेंगे रैली समर्थक

जमुई। मंगलवार को भागलपुर में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में जमुई से लगभग 45 से 50 हजार लोग शिरकत

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 06:27 PM (IST)
कचौड़ी व सॉस का जायका  भी चखेंगे रैली समर्थक

जमुई। मंगलवार को भागलपुर में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में जमुई से लगभग 45 से 50 हजार लोग शिरकत करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने जमुई में उक्त दावा करते हुए कहा कि लोगों के उत्साह के सामने हमारे संसाधन कम पड़ गए हैं। ऐसी स्थिति है कि बाजार की सारी उपलब्ध गाड़ियां बुक हो चुकी हैं और समर्थकगण पड़ोसी राज्य झारखंड के गिरीडीह व पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गाड़ियां मंगाकर भागलपुर जाने की तैयार में लगे हैं। श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री को निकट से देखने और रैली स्थल पर आगे रहने की चाह रखने वाले उत्साही कार्यकर्ताओं का एक जत्था सोमवार को ढाई बजे रवाना हो गया है जबकि शाम छह बजे से प्रात: सात बजे तक जमुई के सभी प्रखंडों से लोग लगातार भागलपुर के लिए निकलना शुरू कर देंगे। एक सवाल के उत्तर में श्री भगत ने कहा कि जितनी भीड़ महागठबंधन के तीनों दलों ने अपनी राज्य स्तरीय रैली में जुटाई है उससे चार गुनी भीड़ भाजपा व एनडीए के क्षेत्रीय रैली में मंगलवार को दिखेगी जिसमें जमुई का स्थान सबसे ऊपर रहेगा। पार्टी नेता दुर्गा प्रसाद केशरी के अनुसार रैली समर्थकों के लिए सोमवार को दिन भर 10 हजार नाश्ता पैकेट बनवाया गया है जिसमें खास्ता कचौड़ी और सॉस प्रमुखता से रहेगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि इसी तरह की व्यवस्था सभी प्रखंडों से एवं सभी समर्थक दलों के द्वारा की गई है। रैली समर्थकों को भेजने की तैयारी में पार्टी नेता अनिल पाठक, विनय पाडेय, नन्दकिशोर शर्मा, कार्तिक वर्मा, मुश्ताक अंसारी, शकर साह, बृजनंदन सिंह, महेश पासवान, मुरारी झा, राहुल भवेश आदि व्यस्त दिखे।

chat bot
आपका साथी