समस्याओं के निदान को ले नियोजित शिक्षकों की बैठक

संवाद सहयोगी, जमुई : स्थानीय समस्याओं के समाधान एवं संगठन की मजबूती को लेकर मलयपुर स्थित कृत्यानन्द

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 05:54 PM (IST)
समस्याओं के निदान को ले नियोजित शिक्षकों की बैठक

संवाद सहयोगी, जमुई : स्थानीय समस्याओं के समाधान एवं संगठन की मजबूती को लेकर मलयपुर स्थित कृत्यानन्द मध्य विद्यालय में टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने की। बैठक में सभी प्रखंड इकाई के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया। तदुपरांत नियोजित शिक्षकों ने संघ की मजबूती पर विचार-विमर्श किया। साथ ही जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित करने कर निर्णय लिया। बैठक में सदस्यों ने जिला स्तरीय मासिक बैठक कर स्थानीय समस्याओं के निपटाने की कवायद पर भी चर्चा की। बैठक को सभी प्रखंड से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार को रखा। जिसमें चकाई के ब्रजेश कुमार, सोनो के सुनील कुमार दास, झाझा के अशोक अनिल, खैरा से गौतम कुमार, सिकन्दरा से राजेश कुमार सिंह, अलीगंज के मृत्युंजय कुमार, लक्ष्मीपुर के विकासचन्द्र, बरहट के मनोज कुमार सिंह व गिद्धौर के रंजीत कुमार शर्मा शामिल हैं। बैठक में चंदन कुमार रावत, मुकेश कुमार, गौरीशंकर कुमार, आशीष चौहान, विकास कुमार राव, विक्रम बर्णवाल सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी