हथियार के बल पर दो बाइक की लूट

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने गिद्धौर थाना क्

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 07:33 PM (IST)
हथियार के बल पर दो बाइक की लूट

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस बेखौफ अपराधियों ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव जाने वाली रेलवे पुल के पास दो बाइक सवार से दो बाइक सहित मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड सहित नकद लूट लिया। जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के निचली सेवा निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव गिद्धौर बाजार से रोज की भाति अपने दैनिक काम काज निपटाकर अपने घर सेवा लौट रहे थे। इसी दौरान रेलवे पुल के पास पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों द्वारा राजेश के बिना नंबर की एक डिस्कवर मोटरसाइकिल, एक सैमसंग मोबाइल जिसका नम्बर 9507911067 सहित हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए लूट लिया। वहीं कुछ ही मिनट बाद इसी रेलवे पुल के पास झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी शोभन यादव के पुत्र चंद्रशेखर यादव से अपने घर लौटने के दौरान ही उनकी नई पैशन एक्स प्रो बाइक (बीआर-46सी-6070), एक सैमसंग मोबाइल नंबर 9934909212 एवं 7654600877 सहित पैन कार्ड, वोटर कार्ड की लूट कर घटना को अंजाम दे आराम से चलते बने। घटना रविवार की देर संध्या 9 बजे के आसपास की बताई जाती है। यहां यह बताते चलें कि चिन्हित अपराधियों का जमावड़ा गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर चल रहे दर्जनों अवैध दुकानों पर लग जाता है। यही से अपराधी बैठकर घटना को शाम होते ही अंजाम देते हैं और आराम से चलते बनते हैं जिसमें इन दुकानदारों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले को ले गहन छानबीन जारी है। बाइक छिनतई करने वाले गिरोह का पता चल चुका है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी