सज-धज कर तैयार मां कालिका मंदिर

संवाद सहयोगी, जमुई : स्वच्छता का नजीर बना मां मलयपुर स्थित मां कालिका मंदिर वार्षिक पूजा को लेकर सज-

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 07:45 PM (IST)
सज-धज कर तैयार मां कालिका मंदिर

संवाद सहयोगी, जमुई : स्वच्छता का नजीर बना मां मलयपुर स्थित मां कालिका मंदिर वार्षिक पूजा को लेकर सज-धज कर तैयार हो गया है। बुधवार की देर रात पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए माता का पट खुलेगा। मंगलवार को श्री शतचंडी हवनात्मक यज्ञ का समापन हुआ। 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सूबे एवं बनारस से आए वेदाचार्यो द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शतचंडी यज्ञ कराया गया। साथ ही भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन से माहौल भक्तिमय हुआ। कालिका मंदिर पूजा कमेटी के संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मां कालिका की वार्षिक विशेष पूजा, कन्या पूजन एवं कन्या भोजन कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रद्धालुओं को माता के दर्शन मे कठिनाई न हो इस बावत मंदिर व मुख्य सड़क में रौशनी की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावे बौद्ध स्तूप की तरह दो भव्य द्वार बनाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। दीपावली के दिन होने वाली विशेष पूजा को लेकर मलयपुर गांव में भी रौशनी की व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि पिछले 28 वर्षो से मलयपुर स्थित भव्य मां कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है जो आसपास के इलाके व सीमावर्ती लखीसराय, मुंगेर जिला के श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केन्द्र बना है और दीपावली के एक दिन बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां माता का दर्शन करने आते हैं। श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर मलयपुर बाजार भी सज-धजकर तैयार है।

chat bot
आपका साथी