हरियाणा निर्मित 264 बोतल शराब बरामद

जहानाबाद। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को घोसी थाना क्षेत्र के डैडीह गांव में छापेमारी कर एक बंद राइस मील से 264 बोतल शराब की बरामदगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:22 AM (IST)
हरियाणा निर्मित 264 बोतल शराब बरामद
हरियाणा निर्मित 264 बोतल शराब बरामद

जहानाबाद। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को घोसी थाना क्षेत्र के डैडीह गांव में छापेमारी कर एक बंद राइस मील से 264 बोतल शराब की बरामदगी की है। हालांकि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बरामदगी की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ¨सह ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि वहां भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है। जानकारी मिलते ही वे इंस्पेक्टर निरंजन कुमार झा के साथ ही सैप के जवानों के साथ वहां गए। उन्होंने बताया कि लंबे दिनों से राइस मील बंद था। उसके कमरे से 375 एमएम का हरियाणा निर्मित 264 बोतल रॉयल स्टैग की बरामदगी की गई। हालांकि इस सिलसिले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।

chat bot
आपका साथी