Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद: उत्‍पाद पुलिस की छापेमारी में 8 तस्‍कर महिलाओं समेत 24 गिरफ्तार, 7000 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्‍ट

    By ramnandan sinhaEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 09:24 PM (IST)

    Jehanabad Crime शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से उत्पाद पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार की रात विभिन्न ...और पढ़ें

    Hero Image
    शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से उत्पाद पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

    जहानाबाद, जागरण संवाददाता: शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से उत्पाद पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

    इसी कड़ी में शनिवार की रात विभिन्न 38 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें शराब के नशे में 16 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आठ महिला तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से भी छापेमारी की गई है। शराब निर्माताओं के अड्डे पर भी छापेमारी की गई।

    रात होने के कारण पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार हो जाने में सफल हो गए लेकिन अड्डे से तकरीबन सात हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब, 40 लीटर महुआ शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों को बरामद कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।

    उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए पटना जिले के पालीगंज से उत्पाद पुलिस को भी बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि सभी नशेड़ियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर नशे में होने की पुष्टि हुई है।