हादसे को आमंत्रित कर रहा बिजली का तार

जहानाबाद। काको प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बिजली की रोशनी पहुंचाने के बजाए लोगों

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 10:22 PM (IST)
हादसे को आमंत्रित कर रहा बिजली का तार

जहानाबाद। काको प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बिजली की रोशनी पहुंचाने के बजाए लोगों को इसके चपेट में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वर्षो पूर्व लगाए गए बिजली के अधिकांश पोल टूट चुके हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने बांस गाड़ कर तत्कालिक व्यवस्था के रुप में उसपर तार बिछा दिया गया है। बांस के उपर बिछाए गए तार इतना नीचे है कि बोझा लेकर चलने वालों को झूककर पार करना पड़ता है। यही नहीं पोल के अभाव में पेड़ के तने में भी तार को बांधा गया है। बरसात के मौसम में पेड़ के भींगने से अक्सर फाल्ट लगने से तार टूट जाते हैं। ये टूटे तार वर्षा से भींगने से बचने के लिए पेड़ों के नीचे शरण लिए हुये लोगों की जान भी ले सकता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को पोल गाड़ने हेतु कई बार आवेदन दिया गया मगर इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी