शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा

जहानाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:24 AM (IST)
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा

जहानाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा के अंतिम दिन भी जिले के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष कुमार तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या सागर ¨सह के अलावा कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। अंतिम दिन भी गहन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल के जवान एंव दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रथम पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा संचालित हुई। इस पाली में 1618 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन 1584 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। मसलन 34 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में मातृभाषा की परीक्षा में 13240 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 12933परीक्षार्थी ही परीक्षा दे सके। मसलन 307 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई।

chat bot
आपका साथी