छात्राओं को दिया गया कम्प्यूटर का प्रशिक्षण

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को बंधुगंज बाजार में कौशल विकास योजना के तहत 25 छात्राओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 03:03 AM (IST)
छात्राओं को दिया गया कम्प्यूटर का प्रशिक्षण
छात्राओं को दिया गया कम्प्यूटर का प्रशिक्षण

जहानाबाद। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को बंधुगंज बाजार में कौशल विकास योजना के तहत 25 छात्राओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक दीपिका कुमारी एवं स्वीटी कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक युग में सभी लोगों को कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी है। इस समय कम्प्यूटर की जानकारी रखने वालों को रोजगार की कमी नहीं रहती है। मौके पर मुखिया प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को आदर्श युवा मंडल ने भी सहयोग किया। मौके पर जयशंकर कुमार, दीप बंधु कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी