खेल समाज को जोड़ने का करता है काम

जागरण संवाददाता, जहानाबाद स्थानीय पीपीएम स्कूल के प्रांगण में तीन दिनों से संचालित खेलकूद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 11:20 PM (IST)
खेल समाज को जोड़ने का करता है काम
खेल समाज को जोड़ने का करता है काम

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

स्थानीय पीपीएम स्कूल के प्रांगण में तीन दिनों से संचालित खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता के समापन के मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति रूझान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य है। पहले जहां लोग सिर्फ पढ़ाई में ही अपना भविष्य तलाशते थे अब कई ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं जिसमें खेल के बदौलत बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि यदि आपके बच्चों को खेल के प्रति रूझान है तो उसे इसके लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि खेल समाज में फैले दुर्भावना को समाप्त करने में अहम योगदान निभा रहा है। इससे लोग एक दूसरे के करीब आते हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से की गई। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एसके सुनील ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को देखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिस तरह से खेल भावना का परिचय देते हुए बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है उससे वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर भूअर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश कुमार, समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, रमेश यादव, आलोक कुमार, नीतीश कुमार, मनोज पाठक, कमलेश शर्मा, अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी