गांवों की पगडंडियों पर भी निकला फ्लैग मार्च

जहानाबाद। आसन्न विधानसभा चुनाव को ले विभिन्न थाने की पुलिस ने बुधवार को गांवों के पगडं

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 09:42 PM (IST)
गांवों की पगडंडियों पर भी निकला फ्लैग मार्च

जहानाबाद। आसन्न विधानसभा चुनाव को ले विभिन्न थाने की पुलिस ने बुधवार को गांवों के पगडंडियों पर भी फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने को कहा।

मिली जानकारी के अनुसार परसविगहा थाने की पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से गीता विगहा, मलहचक,पंडित विगहा, मेघु विगहा समेत दर्जन भर गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। भेलावर ओपी की पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से हाटी, राजीपुर, बढ़ौना, तेज विगहा, इमलिया, धनी विगहा आदि गांवों के पगडंडियों पर भी फ्लैग मार्च निकाला। कड़ौना ओपी की पुलिस ने सेवनन, सलेमपुर, मोकर, ककडिया, दौलतपुर समेत कई नक्सली गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। कल्पा ओपी पुलिस ने औदानचक, धुरिया, बदहर, सुरंगापुर, भवानीचक, सदासीचक समेत कई नक्सली गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। शकुराबाद थाने की पुलिस ने अइरा, निरपुर, फौलादपुर, मिश्रौलिया, बेदौली समेत कई स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला। इसी प्रकार हुलासगंज थाने की पुलिस ने बौरी, मलहचक, केउर, कंदौल, गंभीरगंज, खौना समेत आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इधर टेहटा ओपी की पुलिस ने सरेण, सेरथुआ, देवकुली, टेहटा आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान पुलिस ने गांवों में रुक रुक कर ग्रामीणों से भयमुक्त मतदान करने को कहा। पुलिस ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि मतदान के दिन पूरा प्रशासन आपके साथ खड़ा रहेगा। आपलोग सब काम काज छोड़कर पहले मतदान करने का काम करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके।

chat bot
आपका साथी