फर्जी शिक्षिका व पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश

जहानाबाद। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रंजीत पासवान ने सदर प्रखंड के प्रा

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 03:06 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 03:06 AM (IST)
फर्जी शिक्षिका व पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश

जहानाबाद। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रंजीत पासवान ने सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कलडी में जिप अध्यक्ष आभा रानी के प्रमाण पत्र पर शिक्षक की नौकरी करने वाली शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। डीपीओ स्थापना द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सदर को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश देते हुए यह उल्लेख किया है कि जिप अध्यक्ष द्वारा यह सूचना दी गई थी कि मेरे द्वितियक प्रमाण पत्र का गलत इस्तेमाल कर संबंधित विद्यालय में एक महिला पंचायत शिक्षिका के रुप में काम कर रही है। जिप अध्यक्ष की सूचना के आधार पर जब जांच कराई गई तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोमर रविदास ने यह जानकारी दी कि 16 अप्रैल को आभा रानी नामक शिक्षिका द्वारा योगदान दिया गया था। उसके बाद वह वगैर किसी सूचना के गायब हो गई। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जब विस्तृत जांच की गई तो मालूम हुआ कि फर्जी आभा रानी का असली नाम रिता देवी है। वह रतनी फरीदपुर प्रखंड के इब्राहिमपुर क ा रहनेवाली है। डीपीओ स्थापना द्वारा फर्जीवाड़ा में संलिप्त गोनवां के पंचायत सचिव सत्यदेव प्रसाद पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी