झांसा देकर ठगा पांच लाख रुपये

मदन शर्मा जहानाबाद जब जिउतिया देखते हैं तो आखों में आंसू आ जाते हैं। शहीद लवकुश के अपनी मां के लिए जिउतिया और पत्‍‌नी के लिए मंगलसूत्र का आर्डर देकर जनवरी में ड्यूटी पर गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:16 AM (IST)
झांसा देकर ठगा पांच लाख रुपये
झांसा देकर ठगा पांच लाख रुपये

जहानाबाद : एक साल में पांच लाख रुपये का सूद के रूप में 2.40 लाख देने के झांसे में अदालत का कर्मचारी फंस गया। नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला मोहल्ला निवासी व व्यवहार न्यायालय में कार्यरत एक कर्मी से एक जालसाज 45 फीसद रकम सूद के बतौर झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिया। अदालत कर्मी संजय कुमार सिन्हा के बयान पर अनिल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि ओकरी ओपी क्षेत्र के कोरमा निवासी अनिल कुमार ने महीने में 20 हजार रुपये देने का झांसा देकर उससे पांच लाख रुपये ले लिया। जब से रुपये लिया तब से एक रुपये भी वापस नहीं किया। पुलिस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी