सामग्री वितरण को ले करना होगा अलग-अलग समय का निर्धारण

जहानाबाद। विधानसभा चुनाव में कर्मियों की भीड़ को देखते हुए मतदान के लिए वितरण किए जाने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 09:08 PM (IST)
सामग्री वितरण को ले करना होगा अलग-अलग समय का निर्धारण
सामग्री वितरण को ले करना होगा अलग-अलग समय का निर्धारण

जहानाबाद। विधानसभा चुनाव में कर्मियों की भीड़ को देखते हुए मतदान के लिए वितरण किए जाने वाले सामग्रियों को लेकर अलग-अलग समय का निर्धारण करना होगा। चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस फैलाव पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस आशय का निर्देश जारी किया है। इतना ही नहीं सामग्री पैकिग के समय भी आवश्यकता अनुसार एक स्थान से दूसरे स्थान को चिन्हित करना होगा। कार्य में लगे मजदूरों, अनुसेवकों को हॉल में प्रवेश करने के पूर्व थर्मल स्कैनिग से गुजरना अनिवार्य है। मानक से अधिक तापमान रहने पर उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। सामग्री वितरण स्थल पर हैंड सेनिटाइजर, साबुन एवं पानी की प्रचुर मात्रा में व्यवस्था करना अनिवार्य है। सभी को मास्क और हाथ में ग्लव्स लगाना अतिआवश्यक है। कर्मियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। मतदान दल को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर भीड़ को कम करने के उद्देश्य से दल को तृतीय रैंडमाइजेशन की अवधि को 24 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई है। आयोग ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि सामग्रियों के वितरण को लेकर अलग-अलग समय का निर्धारण की जानकारी कर्मियों को पूर्व में देना अनिवार्य है ताकि भीड़ की स्थिति पैदा नहीं हो।

chat bot
आपका साथी