47वें दिन भी धरना पर बैठे रहे गृहरक्षक

उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर धरना ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 03:03 AM (IST)
47वें दिन भी धरना पर बैठे रहे गृहरक्षक
47वें दिन भी धरना पर बैठे रहे गृहरक्षक

जहानाबाद। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर 47 दिनों से हड़ताल पर डटे गृह रक्षकों ने बुधवार को भी जिला समादेष्टा कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना में शामिल गृह रक्षक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। उनलोगों ने कहा कि वे लोग 47दिनों से हड़ताल पर गए हुए हैं। इस प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। लेकिन सरकार को इसकी कोई ¨चता नहीं है। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश्वर ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संचिव विजय कुमार ने कहा कि वे लोग राज्यपाल के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर दिए थे लेकिन सरकार की तानाशाही रवैए के कारण उनलोगों को काम पर वापस नही लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार गृहरक्षकों के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई को जब तक वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा। सचिव ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने का निर्देश दिया गया है लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण उसका अनुपालन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जिले के सारे गृहरक्षक एकजूट है। वे लोग मांगे पूरी होने तक आंदोलन में डटे रहेंगे। सचिव ने कहा कि गृहरक्षकों को हड़ताल में रहने से पूरे प्रदेश में चोरी, लूट, डकैती तथा अपहरण जैसी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है बावजूद तानाशाही रवैया अपना कर सरकार गहरी ¨नद्रा में सोई हुई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ¨बदा ¨सह, सुरेंद्र यादव, शिववचन प्रसाद, भोला प्रसाद ¨सह तथा सुशील कुमार वागे आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी