हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस का त्योहार

जहानाबाद। जिले में गणतंत्र दिवस का त्योहार सोल्लास संपन्न हुआ। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जबकि कई आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुती हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:30 AM (IST)
हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस का त्योहार
हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस का त्योहार

जहानाबाद। जिले में गणतंत्र दिवस का त्योहार सोल्लास संपन्न हुआ। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जबकि कई आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुती हुई। विभिन्न शैक्षिणक संस्थानों में भी समारोहों की धुम मची रही। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में हुआ जहां प्रभारी मंत्री जय कुमार ¨सह ने ध्वजारोहन किया। इसके पूर्व उन्होंने डीएम आलोक रंजन घोष तथा पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ परेड की सलामी ली। इस दौरान मंच पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानियों तथा दिवंगत सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।मंत्री ने गांधी मैदान में उपस्थित जनसमुदाय को भी संबोधित किया। इसके अलावा व्यवहार न्यायालय में जिला जज चंद्रप्रकाश ¨सह,समाहरणालय में डीएम, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ पारितोष कुमार,जिप कार्यालय में अध्यक्ष आभा रानी,पुलिस लाइन में एसपी मनीष, एसडीपीओ कार्यालय में प्रभात भूषण श्रीवास्तव,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख ,नप कार्यालय में मुख्य पार्षद पूनम देवी,पुलिस मेंस एसोसिएशन में अध्यक्ष ललन पासवान ने ध्वजारोहन किया। इधर जदयू कार्यालय में अध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू ¨सह,भाजपा कार्यालय में पुनम सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी,लोजपा अध्यक्ष कुंदन कुमार, रालोसपा अध्यक्ष ¨पटु कुशवाहा,राजद जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, भाजयुमो के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार बबलू, लोक शिक्षण संस्थान में विभा सिन्हा ने ध्वजारोहन किया। एसएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ एसके मिश्रा,एसएन सिन्हा कॉलेज में प्राचार्य डॉ उमाशंकर ¨सह सुमन , मां कमला चंद्रिका जी ग्रुप आफ कॉलेजेज में डा संजय कुमार,

,एसकेएम कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वैजनाथ शर्मा,बाल विद्या निकेतन में डॉ अनिल कुमार ¨सह,पीपी पब्लिक ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों में चेयरमैन डॉ अभिराम ¨सह,मानस विद्यालय में डॉ नवलकिशोर,मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रो. अरुण कुमार सिन्हा,ब्रिल्यंट पब्लिक स्कूल में श्रीमति रंजना,पीपीएम में सुदर्शन शर्मा,शांति कूंज पब्लिक स्कूल में मोसाहेब शर्मा, राम कृष्ण परमहंस विद्यालय में प्रो चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू, बाल विद्या मंदिर में अक्षय कुमार,संत कोलंबस पब्लिक स्कूल में राकेश कुमार, एनबी कीड्स पब्लिक स्कूल में सपना पाठक,साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल पंडूई में निदेशक सुभाष कुमार ¨सह,सेंट्रल स्कूल टेनी विगहा में निदेशक सरयु प्रसाद, ,वरीय नागरिक संघ कार्यालय में अंबिका शर्मा,रेड क्रॉस सोसायटी में चेयरमैन डॉ सत्येन्द्र कुमार,ग्रामीण फाउंडेशन में विरेन्द्र शर्मा , काको प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जितेश कुमार, मयूर पब्लिक स्कूल में शशिकांत कुमार, एएनआर पब्लिक स्कूल हाजीपुर में सचिव संतोष कुमार, कायनात इंटरनेशनल स्कूल में शकील अहमद काकबी, जदयू कार्यालय में विनय कुमार विद्यार्थी के अलावा सभी मुखिया एवं पैक्स अध्यक्षों ने अपने-अपने पंचायतों में झंडोतोलन किया। मोदनगंज प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अलका आनंद,ब्रिल्यंट पब्लिक स्कूल मोदनगंज में निदेशक अजय कुमार ¨सह, बीएओ गोपालजी प्रसाद, संकूल संसाधन केंद्र में कौलेश शर्मा के अलावा ओकरी के ओपी अध्यक्ष विमल कुमार राव, पीएचसी के प्रभारी विनोद कुमार चौधरी, मुखिया प्रदीप कुमार, मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार, सुशीला देवी, वीणा देवी, नकुल प्रसाद यादव, महेश प्रसाद तथा शांति देवी ने अपने पंचायतों में झंडोतोलन किया। कैरियर को¨चग सेंटर में आनंद सर, पैक्स अध्यक्ष गंधार में गौरीशंकर शर्मा ने झंडोतोलन किया। इधर घोसी प्रखंड कार्यालय में प्रमुख दीपा कुमार, आईसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ अंजु कुमारी,शहीद ओमप्रकाश पासवान चौक पर बीडीओ अनुपम कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तथा व्यापार मंडल संतोष शर्मा ने झंडोतोलन किया। हुलासगंज में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ¨सह, चिकित्सा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ¨सह के अलावा अरूण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, करूणानिधि शर्मा तथा क¨वद्र प्रजापति ने अपने-अपने कार्यालयों में झंडोतोलन किया। रतनी प्रखंड कार्यालय में प्रमुख प्रेमचंद कुमार,पीएचसी शकुराबाद में शंभु कुमार शशि, थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, परसबिगहा के थानाध्यक्ष मंतोष कुमार, प्लस टू हाई स्कूल शकुराबाद में प्राचार्य अशोक कुमार, मगध इंटर महाविद्यालय में कौशल किशोर शर्मा के अलावा मुखिया जीरन देवी, रेशमी देवी, यासमीन खातुन, गीतांजलि देवी, राजीव निरंजन उर्फ बबलू शर्मा ने अपने संस्थानों में झंडोतोलन किया। इधर मखदुमपुर प्रखंड के स्वामी विवेकानंद विद्यालय टेहटा, अनिल कुमार ,मकरपुर पंचायत में मुखिया मनीष कुमार, जगपुरा में बेबी देवी तथा ब्रिल्यंट पब्लिक स्कूल में निदेशिका श्रीमति निर्मला शर्मा ने झंडोतोलन किया।

chat bot
आपका साथी