भाजपा ने की न्यायिक जांच की मांग

जहानाबाद। विवादित जमीन को लेकर हुये पथराव तथा पुलिस फायरिंग के लिए सरकार तथा प्रशासन को जिम्मेदार ठह

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 09:42 PM (IST)
भाजपा ने की न्यायिक जांच की मांग

जहानाबाद। विवादित जमीन को लेकर हुये पथराव तथा पुलिस फायरिंग के लिए सरकार तथा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने इसकी न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है। पार्टी ने इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के साथ हीं निर्दोष लोगों को वरी किये जाने की भी मांग की है। दरअसल प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित पांच सदस्यीय जांच टीम ने सोमवार को विवादित स्थल का दौरा किया था। विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित जांच टीम में विधायक चितरंजन कुमार,शिवेश राम, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल शर्मा,पार्टी के प्रदेश जिला प्रवक्ता योगेन्द्र पासवान,जिलाध्यक्ष शशिरंजन तथा अरवल के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद भी शामिल थे। पार्टी नेता मनोरंजन कुमार उर्फ विक्कू के आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि विवादित जमीन का उपयोग मलहचक के दलित, महादलित परिवार के लोग श्मशान घाट के रुप में करते थे। कमजोर होने के कारण एक खास तबके के लोगों द्वारा उस पर कब्जा जमा कर कब्रिस्तान का बोर्ड लगा दिया गया था। जब इस बात को लेकर विवाद कायम हुआ तो प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप नहीं किया गया। लेकिन जब बात काफी बढ़ गयी तो उसकी नापी करायी गयी। विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस फायरिंग के बाद दलित, महादलित परिवार के लोगों को धमकाया जा रहा है। इसके कारण जनता में भय का वातावरण व्याप्त है। उन्होंने जख्मी रामधनी के इलाज का पुरा खर्च दिये जाने, श्मशान घाट को अतिक्रमण से मुक्त कराने की भी मांग की। विधायक श्री कुमार ने आरोप लगाया कि बंद के दौरान आम नागरिकों की पिटायी की गयी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के बाद इसके खिलाफ सड़क पर आंदोलन किया जायेगा। विधायक श्री राम ने लोगों से शांति कायम रखने की अपील की। जबकि जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का मोहलत दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा,कुमार अवधेश,वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा,सुधीर कुमार,डा मणिभूषण,सोहन प्रसाद कक्कू आदि लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी