खाद्यान दिवस की सफलता को ले बैठक

जागरण संवाददाता, अरवल खाद्यान्न दिवस की सफलता को ले जिला आपूर्ति कार्यालय में डीएसओ अशोक कुमार त्र

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 09:06 PM (IST)
खाद्यान दिवस की सफलता को ले बैठक

जागरण संवाददाता, अरवल

खाद्यान्न दिवस की सफलता को ले जिला आपूर्ति कार्यालय में डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुयी। बैठक में डीएसओ ने खाद्यान्न दिवस के अवसर पर सभी जविप्र दुकानों को खुला रखने एवं लाभुकों के बीच राशन किरासन का वितरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान अगर एक भी दुकान बंद पायी गयी तो बिक्रेता पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत लाभुकों को राशन किरासन पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाए। इस उद्देश्य से खाद्यान्न दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों तथा विकास मित्रों तथा पंचायत सचिवों को अपने अपने क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित एसडीओ सत्येन्द्र कुमार ने सभी बिक्रेताओं को खाद्यान्न दिवस के अवसर पर निर्धारित समय के अनुसार दुकान खोलने के साथ हीं उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया। जिले में अवस्थित 323 बिक्रेताओं को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया। डीएसओ ने यह भी बताया कि अन्त्योदय योजना के तहत 18157 तथा राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत तीन लाख अस्सी हजार लाभुक हैं। एक भी लाभुका लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके लिए सभी लोगों को तत्पर व सक्रिय रहने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी