गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें शिक्षक : डा. अरुण

जागरण संवाददाता, जहानाबाद शिक्षक समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका राष्ट्र निर्म

By Edited By: Publish:Mon, 23 Feb 2015 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 23 Feb 2015 10:05 PM (IST)
गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें शिक्षक : डा. अरुण

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

शिक्षक समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका राष्ट्र निर्माण में भी अहम योगदान होता है। वैसे तो शिक्षा के लिए सैकड़ों संस्थान खुल गये हैं लेकिन गुणात्मक शिक्षा का अभाव सामने आ रहा है। उपरोक्त बातें स्थानीय सांसद डा. अरुण कुमार ने रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के नये भवन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों को संस्कारयुक्त गुणात्मक शिक्षा देने का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक प्रो. चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला वावू ने की। उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत किया जबकि रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद छात्रों ने जय हो अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे,तेरे दर पर भोले बाबा,खेले बृजवा में होली,झांझरिया, नागपुरिया गाकर लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र रितिक,अनमोल, कमल नयन, अभिषेक ने अपने प्रस्तुती से लोगों को गदगद कर दिया। उद्घाटन के अवसर पर फिरोज राइन, प्रवीण कुमार, अरुण सिंह, त्रिपाठी जी, सहजानंद पंडित, गया प्रसाद, सवितानंद मिश्रा, मिथिलेश पाठक,मीनू शर्मा, संगीता कुमारी,रेश्मी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी