पुलिस भर्ती परीक्षा से 24 निष्काशित

जागरण संवाददाता, जहानाबाद केन्द्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में कदा

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 09:29 AM (IST)
पुलिस भर्ती परीक्षा से 24 निष्काशित

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

केन्द्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में चौबीस परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं दुसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे पांच मुन्ना भाई भी पकड़े गये । परीक्षा में बाधा डालने के आरोप में पद्रंह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। बताते चलें कि केन्द्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, एसएन सिन्हा,एसएस कालेज, एएनएस कालेज, प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, मुरलीधर उच्च विद्यालय, बाल विद्या निकेतन, डीएवी, राज्यसंपोषित बालिका उच्च विद्यालय, मानस इंटरनेशनल, डा भीमराव अम्बेदकर विद्यालय समेत ग्यारह परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। कुल तेरह हजार दो सौ इक्कतीस परीक्षार्थियों को दो पाली में होने वाली परीक्षा में शामिल होना था लेकिन कुल ग्यारह हजार दो सौ चौबीस परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दो हजार सात परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा को पूरी पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी थी। इसको लेकर प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर जोनल पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे। इधर परीक्षा के दौरान उपविकास आयुक्त शोभेन्द्र कुमार चौधरी, एसडीओ मनोरंजन कुमार, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक मो. नेयाज खान एवं नगर थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार पूरे दल बल के साथ परीक्षा केन्द्रों का मुआयना कर स्थिति पर नजर बनाये रखे।

chat bot
आपका साथी