दस सीजीपीए पाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

गोपालगंज। सीबीएसई बोर्ड में इस बार जिले में दस सीजीपीए पाने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल क

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 06:11 PM (IST)
दस सीजीपीए पाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

गोपालगंज। सीबीएसई बोर्ड में इस बार जिले में दस सीजीपीए पाने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा काफी अधिक रही। सैनिक स्कूल, सीबीएसई पब्लिक स्कूल, बिहार विकास विद्यालय में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल से इस बार अधिक रही। बिहार विकास विद्यालय के छात्र आदित्य सौरभ, कोमल चौरसिया, हेमंत कुमार, माधुरी कुमारी शर्मा, अमन कुमार तथा अंकित श्रीवास्तव दस सीजीपीए पाने में सफल रहे। वहीं शिवानी, सृष्टि, आफाक , कृष्ण मोहन को 9.8 सीजीपीए तथा रमन, सफी आलम, मयंक राज को 9.6 सीजीपीए मिला। इस विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल से इस बार उनके स्कूल का परिणाम काफी बेहतर रहा है। दूसरी तरफ सीबीएसई पब्लिक स्कूल बसडीला खास के 17 छात्र दस सीजीपीए पाने में सफल रहे। जिसमें रिचा राय, शांभवी, रितिक प्रकाश, हर्ष श्रीवास्तव, चित्रगुप्त शरण, दीपांशु कुमार, नौशीन कयानत, प्रिंस कुमार, रश्मिबाला, दीपाली, शाकिब शामिल हैं। स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि 53 छात्रों को 9.8 से लेकर 9.4 सीजीपीए मिला है। सैनिक स्कूल के 12 छात्रों ने दस सीजीपीए पाकर फिर से अपना परचम लहरा दिया है। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एसके सिंह, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत सिंह तथा प्रशासनिक अधिकारी मेजर वरुण बाजपेयी ने बताया कि इस स्कूल के 70 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें सिद्धार्थ मयूरेश, कुंदन कुमार, निराला, आदित्य आनंद कुशवाहा, पवन कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, राजू कुमार, लोकेश कुमार, गौरव कुमार, संदीप कुमार सिंह, आदित्य राज सिंह, प्रशांत कुमार सहित 12 छात्र दस सीजीपीए पाने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी