जांच में सामने आया अनाज नहीं बांटने का मामला

गोपालगंज। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के आदेश के आलोक में जनवितरण प्रणाली की दुकानों

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 06:20 PM (IST)
जांच में सामने आया अनाज नहीं बांटने का मामला

गोपालगंज। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के आदेश के आलोक में जनवितरण प्रणाली की दुकानों का सीओ अशोक शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीलरों द्वारा चार माह का अनाज नहीं बांटने का मामला सामने आया। गुरुवार को सीओ अशोक शर्मा प्रखंड जब परसौनी खास पंचायत अंतर्गत मकसूदपुर गांव पहुंचे तो गांव के डीलर सीमा देवी तथा रघुनाथ प्रसाद की दुकानें बंद मिली। इस दौरान ग्रामीणों ने सीओ को बताया कि दोनों डीलरों द्वारा अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह का अनाज नहीं बांटा गया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि कूपन भी धोखे से ले लिया गया है। ग्रामीणों ने सीओ को बताया कि डीलरो द्वारा एक माह के अनाज को उठाव करने के बाद उसे दूसरे माह में वितरित किया जाता है और एक माह के अनाज को कालाबाजारी में बेच दिया जाता है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी