Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gopalganj News: ऐसी मौत किसी को न दे भगवान...दो बाइक सवार उछल नीचे धधकती चिता में गिरे, फिर जो हुआ वह...

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:11 AM (IST)

    गोपालगंज में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। जहां दो बाइक सवार दोस्त का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो गया। दोनों पुलिया के गड्ढे में गिर गए। इस दौरान बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

    Hero Image
    घटना की जानकारी देते स्वजन (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Gopalganj News: कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव के समीप गुरुवार की रात करीब आठ बजे एक बाइक पर सवार दो लोग यूपी से दवा खरीद कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच सासामुसा गांव के समीप गड्ढे के कारण उनकी बाइक पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बाइक सवार दोनों लोग जलती चिता पर जाकर गिर गए। इस दौरान बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि युवक को झुलसे अवस्था में चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।

    जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव निवासी 60 वर्षीय पुत्र वकील प्रसाद अपने भतीजा शिवम कुमार प्रसाद के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर यूपी के साहेबगंज अपनी पत्नी के हार्ट की दवा खरीदने के लिए गए थे। दवा खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे।

    इसी बीच वह जैसे ही सासमुसा गांव के समीप पहुंचे कि एनएच 27 पर पहुंचे ही थे कि तभी उनकी बाइक के पहिया सड़क किनारे गड्ढे में पड़ गया। बाइक पर सवार दोनों सीधे पुल के पास जल रही चिता पर गिर पड़े। चिता में दो अन्य लोगों को जलते देखकर वहां मौजूद लोगों ने दोनों को उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। यहां इलाज के दौरान वकील प्रसाद की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें

    Chirag Paswan: चिराग के 4 मजबूत पक्ष, जिनकी वजह से भाजपा ने शर्तें मानीं, चाचा पारस को नहीं मिली तवज्जो

    Manish Kashyap: 'हम 40 लाख के स्टांप पेपर पर लिखकर देते हैं...', मनीष कश्यप की तेजस्वी को खुली चुनौती