भोरे रेफरल अस्पताल में एक्सपायरी दवा को कचरे में फेंका, जांच शुरू

संवाद सूत्र भोरे (गोपालगंज) प्रखंड मुख्यालय में स्थित रेफरल अस्पताल के परिसर में भारी मात्रा म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 11:37 PM (IST)
भोरे रेफरल अस्पताल में एक्सपायरी दवा को कचरे में फेंका, जांच शुरू
भोरे रेफरल अस्पताल में एक्सपायरी दवा को कचरे में फेंका, जांच शुरू

संवाद सूत्र, भोरे (गोपालगंज): प्रखंड मुख्यालय में स्थित रेफरल अस्पताल के परिसर में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं के फेंके जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दवाओं के फेंके जाने का फोटो व वीडियो वायरल हो गया। मामला वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को डीएम के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय ने मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की।

बताया जाता है कि गुरुवार को अस्पताल परिसर में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं के फेंके जाने का फोटो व वीडियो वायरल हो गया। इसी बीच किसी ने फेंकी गई दवाओं की फोटो डीएम के पास भेज दिया। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जांच कर उसकी रिपोर्ट तत्काल देने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की। बताया कि जांच में पता चला है कि सभी एक्सपायरी दवाइयां कोरोना काल में स्कूलों के छात्र-छात्राओं को देने के लिए आई थीं। जो दवाएं बच गईं उसे विनष्ट करने के लिए इकट्ठा किया गया है। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट शीघ्र ही वरीय पदाधिकारियों को भेज दी जाएगी। वहीं अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश दुबे ने बताया कि कोरोना काल में स्कूलों के छात्र- छात्राओं को देने के लिए ये दवाइयां आई थीं। उसमें से करीब 4 लाख 80 हजार टेबलेट बच गए थे। उन्हें विनष्ट करने के लिए गिन कर बाहर रखा गया है। उन्हें विनष्ट करने की प्रक्रिया के बारे में वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी