पंचदेवरी को हराकर धनौती ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

गोपालगंज। कटेया प्रखंड के जीए उच्च विद्यालय खुरहुरिया के खेल मैदान में चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच धनौती की टीम तथा पंचदेवरी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में धनौती की टीम को हराकर पंचदेवरी की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:29 AM (IST)
पंचदेवरी को हराकर धनौती ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
पंचदेवरी को हराकर धनौती ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

गोपालगंज। कटेया प्रखंड के जीए उच्च विद्यालय खुरहुरिया के खेल मैदान में चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच धनौती की टीम तथा पंचदेवरी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में धनौती की टीम को हराकर पंचदेवरी की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व फाइनल मैच का भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशीष राय तथा जिला परिषद के उपाध्यक्ष अमित कुमार राय, जिप सदस्य मुकुल राय तथा सामाजिक कार्यकर्ता शंभू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों नें शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच शुरू होने के पांचवें मिनट पर पंचदेवरी के खिलाड़ी मंटू जायसवाल ने ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़ दिला दी। मध्यांतर के बाद धनौती के खिलाड़ी ग्यासुद्दीन अंसारी नें एक गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच एक-एक गोल के बराबरी पर छूटा। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट कराया गया। जिसमें धनौती की टीम नें पचदेवरी की टीम को 4-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस मैच के मुख्य निर्णायक तेजनारायन राय व सहायक निर्णायक भोला शर्मा व रवींद्र राय रहे। मैच का संचालन विश्वरंजन स्वरूप पाठक ने किया। इस मौके पर बिहार विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित रंजन, आयोजन समिति के संरक्षक अमरेश राय, बैजनाथ राय, बबूना राय, मुन्ना राय, ओमप्रकाश राय , रवींद्र राय साहेब, जितेंद्र राय जीतू, वीरेंद्र राय, गौरीशंकर चौबे, रितेश राय, आलोक पाण्डेय, गुड्डू राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी