112 विद्यालयों के लिए खरीदी जाएगी पुस्तकें

गोपालगंज । मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई प्रधानाध्यापक

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 06:31 PM (IST)
112 विद्यालयों के लिए खरीदी जाएगी पुस्तकें

गोपालगंज । मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई प्रधानाध्यापकों की बैठक में 112 विद्यालयों की लाइब्रेरी में रखने के लिए पुस्तकें खरीदने के लिए अनुमोदन दिया गया। डीइओ अशोक कुमार ने बताया कि सांसद जनक राम ने विद्यालय की लाइब्रेरी में पुस्तक खरीदने के लिए सांसद मद से 22 लाख रुपया दिया है। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तक के लिए 13 लाख की राशि दी गई। वहीं हाई स्कूल स्तर के विद्यालयों को 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई। इंटर कालेज स्तर के विद्यालयों को 50-50 हजार की राशि पुस्तक खरीदने के लिए दी गई। इन पुस्तकों को छात्र छात्राएं लाइब्रेरी से लेकर पढ़ सकेगी।

chat bot
आपका साथी